राक्षस था न ख़ुदा था पहले

राक्षस था न ख़ुदा था पहले
आदमी कितना बड़ा था पहले,

आसमाँ खेत समुंदर सब लाल
ख़ून काग़ज़ पे उगा था पहले,

मैं वो मक़्तूल जो क़ातिल न बना
हाथ मेरा भी उठा था पहले,

अब किसी से भी शिकायत न रही
जाने किस किस से गिला था पहले,

शहर तो बाद में वीरान हुआ
मेरा घर ख़ाक हुआ था पहले..!!

~निदा फ़ाज़ली


Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply