दुश्वार है इस अंजुमन आरा को समझना

दुश्वार है इस अंजुमन आरा को समझना
तन्हा न कभी तुम दिल ए तन्हा को समझना,

हो जाए तो हो जाए इज़ाफ़ा ग़म ए दिल में
क्या अक़्ल से सौदा ए तमन्ना को समझना,

एक लम्हा ए हैरत के सिवा कुछ भी नहीं है
कुछ और न इस तुंदी ए दरिया को समझना,

कुछ तेज़ हवाओं ने भी दुश्वार किया है
क़दमों के निशानात से सहरा को समझना..!!

~अजमल सिराज


Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply