कितनी ज़ुल्फ़ें उड़ीं कितने आँचल उड़े चाँद को क्या ख़बर

कितनी ज़ुल्फ़ें उड़ीं कितने आँचल उड़े चाँद को क्या ख़बर
कितना मातम हुआ कितने आँसू बहे चाँद को क्या ख़बर ?

मुद्दतों उस की ख़्वाहिश से चलते रहे हाथ आता नहीं
चाह में उस की पैरों में हैं आबले चाँद को क्या ख़बर ?

वो जो निकला नहीं तो भटकते रहे हैं मुसाफ़िर कई
और लुटते रहे हैं कई क़ाफ़िले चाँद को क्या ख़बर ?

उस को दावा बहुत मीठेपन का वसी चाँदनी से कहो
उस की किरनों से कितने ही घर जल गए चाँद को क्या ख़बर..??

~वसी शाह


Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply