दुश्मन है कौन और मेरा यार कौन है

दुश्मन है कौन और मेरा यार कौन है
खुलता नहीं कि बरसर ए पैकार कौन है ?

दरिया ए आगही में भी मुझ पर नहीं खुला
किस की मुझे तलाश है उस पार कौन है ?

दिल की हिरा में आ के ख़ुद उक़्दा कुशाई कर
तुझ ऐसा और साहिब ए किरदार कौन है ?

हर एक अपनी सोच के सहरा में है रवाँ
मसरूफ़ ए कार सब हैं तो बेकार कौन है ?

यूँ चश्म ए इल्तिफ़ात से कर मुझ को फ़ैज़याब
सब पूछते फिरें कि ये इक़रार कौन है..!!

~इक़रार मुस्तफ़ा


Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply