ज़मीं पर आसमाँ कब तक रहेगा
ये हैरत का मकाँ कब तक रहेगा ?
नज़र कब आश्ना ए रंग होगी
तमाशा ए ख़िज़ाँ कब तक रहेगा ?
रहेगी गर्मी ए अनफ़ास कब तक
रगों में ख़ूँ रवाँ कब तक रहेगा ?
हक़ीक़त कब असर अंदाज़ होगी
ख़सारे में जहाँ कब तक रहेगा ?
बदल जाएँगे ये दिन रात अजमल
कोई नामेहरबाँ कब तक रहेगा..??
~अजमल सिराज
Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें
Subscribe to get the latest posts sent to your email.