यूँ देखिए तो आँधी में बस एक शजर गया

यूँ देखिए तो आँधी में बस एक शजर गया
लेकिन न जाने कितने परिंदों का घर गया,

जैसे ग़लत पते पे चला आए कोई शख़्स
सुख ऐसे मेरे दर पे रुका और गुज़र गया,

मैं ही सबब था अब के भी अपनी शिकस्त का
इल्ज़ाम अब की बार भी क़िस्मत के सर गया..!!

~राजेश रेड्डी

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply