पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है

पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है
अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है,

एक मोहब्बत और वो भी नाकाम मोहब्बत
लेकिन इस से काम चलाया जा सकता है,

दिल पर पानी पीने आती हैं उम्मीदें
इस चश्मे में ज़हर मिलाया जा सकता है,

मुझ गुमनाम से पूछते हैं फ़रहाद ओ मजनूँ
इश्क़ में कितना नाम कमाया जा सकता है,

ये महताब ये रात की पेशानी का घाव
ऐसा ज़ख़्म तो दिल पर खाया जा सकता है,

फटा पुराना ख़्वाब है मेरा फिर भी ताबिश
इस में अपना आप छुपाया जा सकता है..!!

~अब्बास ताबिश

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply