लोग क्या ख़ूब वफ़ाओ का सिला देते है

लोग क्या ख़ूब वफ़ाओ का सिला देते है
ज़िन्दगी के हर मोड़ पे ज़ख्म नया देते है,

कैसे मुमकिन है, दर्द हो और दिल ना जले
चोट पड़ती है तो पत्थर भी सदा देते है,

कौन होता है मुसीबत में किसी का ऐ दोस्त !
गर आग लगती है तो पत्ते भी हवा देते है,

जिन पर होता है हमें ख़ुद से ज्यादा यकीं
वक़्त पड़ने पर वही लोग दगा देते है..!!

Leave a Reply