क्या ? खज़ूर के पेड़ो में झुकाव आ गया

क्या ? खज़ूर के पेड़ो में झुकाव आ गया
ज़नाब ! लगता है शहर में चुनाव आ गया,

ग़रीब की थाली में भी आज पुलाव आ गया
ज़नाब ! लगता है शहर में चुनाव आ गया,

एक अरसे बाद नेताओ को तनाव आ गया
ज़नाब ! लगता है शहर में चुनाव आ गया

सियासी दलों को जनता से लगाव आ गया
ज़नाब ! लगता है शहर में चुनाव आ गया,

फिर एक बार लोगो में मन मुटाव आ गया
ज़नाब ! लगता है शहर में चुनाव आ गया,

झूठे वादों और जुमलो का बहाव आ गया
ज़नाब ! लगता है शहर में चुनाव आ गया..!!

~नवाब ए हिन्द


Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply