हर फ़ित्ना ओ तफ़रीक़ से बेज़ार हैं हम लोग

हर फ़ित्ना ओ तफ़रीक़ से बेज़ार हैं हम लोग
साइल हैं मोहब्बत के तलबगार हैं हम लोग,

हिन्दू न मुसलमान न ईसाई न सिख हैं
इस मुल्क की तहज़ीब के मीनार हैं हम लोग,

तामीर ए गुलिस्ताँ में लहू सब का है शामिल
है फ़ख़्र कि इस मुल्क के मेमार हैं हम लोग,

तफ़रीक़ ओ तअस्सुब के जो हामी हैं अभी तक
अब उन के लिए बरसर ए पैकार हैं हम लोग,

जो बात कही जब भी सर ए दार कही है
ग़द्दार नहीं साहिब ए किरदार हैं हम लोग,

तक़्सीम हमें करने की जुरअत भी न करना
ऐ फ़ित्नागरो अज़्म की दीवार हैं हम लोग,

हम ने ही जिन्हें रस्म ए वफ़ादारी सिखाई
अब वो हमें कहने लगे ग़द्दार हैं हम लोग,

मज़हब न किसी ज़ात न सरहद से है मतलब
मज़लूम कोई भी हो मददगार हैं हम लोग,

यकजेहती की ताक़त पे तरब नाज़ है हम को
वक़्त आने दो दिखलाएँगे तैयार हैं हम लोग..!!

~तरब सिद्दीक़ी


Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply