गेसू रुख़ ए रौशन से वो टलने नहीं देते

गेसू रुख़ ए रौशन से वो टलने नहीं देते
दिन होते हुए धूप निकलने नहीं देते,

आँचल में छुपा लेते हैं शम् ए रुख़ ए रौशन
परवाने तो जल जाएँ वो जलने नहीं देते,

बिखरा दी वहीं ज़ुल्फ़ ज़रा रुख़ से जो सरकी
क्या रात ढले रात वो ढलने नहीं देते,

किस दर्जा हैं बे दर्द तेरे हिज्र के सदमे
दिल को तेरी यादों से बहलने नहीं देते,

देखा है जिसे भी वो गिराते हैं नज़र से
चाहे भी सँभलना तो सँभलने नहीं देते,

गुलशन पे उदासी की फ़ज़ा देख रहा हूँ
वो दर्द के मौसम को बदलने नहीं देते,

बे राह न क्यूँ कर हों भला रह रव ए मंज़िल
जब राहनुमा राह पे चलने नहीं देते,

वो सामने होते हैं तो होता है ये आलम
अरमान मचलते हैं मचलने नहीं देते..!!

~पुरनम इलाहाबादी


Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply