फ़ैज़ और फ़ैज़ का ग़म भूलने वाला है कहीं

फ़ैज़ और फ़ैज़ का ग़म भूलने वाला है कहीं
मौत ये तेरा सितम भूलने वाला है कहीं,

हम से जिस वक़्त ने वो शाह ए सुख़न छीन लिया
हम को वो वक़्त ए अलम भूलने वाला है कहीं,

तेरे अश्क और भी चमकाएँगी यादें उस की
हम को वो दीदा ए नम भूलने वाला है कहीं,

कभी ज़िंदाँ में कभी दूर वतन से ऐ दोस्त
जो किया उस ने रक़म भूलने वाला है कहीं,

आख़िरी बार उसे देख न पाए जालिब
ये मुक़द्दर का सितम भूलने वाला है कहीं..!!

~हबीब जालिब

जीवन मुझ से मैं जीवन से शरमाता हूँ

1 thought on “फ़ैज़ और फ़ैज़ का ग़म भूलने वाला है कहीं”

Leave a Reply