दर्द कई होते है दिल में छुपाने के लिए

dard-kai-hote-hai

दर्द कई होते है दिल में छुपाने के लिए सब के सब आँसू नहीं होते दिखाने के लिए,

काश ! तुम मेरी होती तो क्या गज़ब ज़िन्दगी होती

kash-tum-meri-hoti

काश ! तुम मेरी होती तो क्या गज़ब ज़िन्दगी होती फिर ना ज़िन्दगी में हमारी कभी कोई कमी

अज़ीब कर्ब में गुज़री जहाँ जहाँ गुज़री

azib-karb-me-guzri

अज़ीब कर्ब में गुज़री जहाँ जहाँ गुज़री अगरचे चाहने वालो के दरमियाँ गुज़री, तमाम उम्र चिराग़ ए उम्मीद

गम से वो मेरे आशना न हुआ कभी

gam-se-wo-mere

गम से वो मेरे आशना न हुआ कभी और दुःख मेरा मुझ से जुदा न हुआ कभी, ज़िन्दगी

अधूरे ख़्वाब की अनोखी ताबीर होती है

adhure khwabo ki anokhi

अधूरे ख़्वाब की अनोखी ताबीर होती है हर हाथों में मुहब्बत की लकीर होती है, जरूरी तो नहीं

ऐसे मौसम में भला कौन जुदा होता है

aise-mausam-me-bhala

ऐसे मौसम में भला कौन जुदा होता है जैसे मौसम में तू हर रोज़ खफ़ा होता है, रोज़

तेरे और मेरे बारे में जो मशहूर एक कहानी है

tere-aur-mere-baare

तेरे और मेरे बारे में जो मशहूर एक कहानी है वही कहानी अब ज़माने के ज़हन से मिटानी

थक गया है मुसलसल सफ़र उदासी का

thak-gaya-hai-musalsal

थक गया है मुसलसल सफ़र उदासी का और अब भी है मेरे शाने पे सर उदासी का, वो

जंगल काट दिए और फिर शहर भी जला दिए

jungle-kaat-diye-aur

जंगल काट दिए और फिर शहर भी जला दिए अपने घरो के चिराग़ लोगो ने ख़ुद बुझा दिए,

चीखते है दर ओ दीवार नहीं होता मैं

chikhte-hai-dar-o

चीखते है दर ओ दीवार नहीं होता मैं आँख खुलने पे भी बेदार नहीं होता मैं, ख़्वाब देखना