निगाह ए यार के बदलने में कुछ देर नहीं लगती

निगाह ए यार के

निगाह ए यार के बदलने में कुछ देर नहीं लगती हसीं ख़्वाबों के जलने में कुछ देर नहीं

मैं अभी देख के आया हूँ हरे जंगल को

मैं अभी देख के आया

मैं अभी देख के आया हूँ हरे जंगल को सब्ज़ पेड़ों में भी वीरानी बहुत होती है, उन

वफ़ा की आरज़ू करना, सफ़र की जुस्तजू करना

वफ़ा की आरज़ू करना

वफ़ा की आरज़ू करना, सफ़र की जुस्तजू करना जो तुम मायूस हो जाओ, तो रब से गुफ़्तगू करना,

हर एक बात पे मुस्कुराता है झूठा

har-ek-baat-pe

हर एक बात पे मुस्कुराता है झूठा कोई गम तो है जो छुपाता है झूठा, सब ख़ुश है,

मौत की सुन के ख़बर प्यार जताने आए

मौत की सुन के

मौत की सुन के ख़बर प्यार जताने आए रूठे दुनिया से जो हम यार मनाने आए अच्छे दिन

ये कह के आग वो दिल में लगाए जाते हैं

ये कह के आग

ये कह के आग वो दिल में लगाए जाते हैं चराग़ ख़ुद नहीं जलते जलाए जाते हैं अब

रात सुनती रही मैं सुनाता रहा

हर एक रूह में

रात सुनती रही मैं सुनाता रहा दर्द की दास्ताँ मैं बताता रहा, लोग लोगो से चाहत निभाते रहें

कोई सुनता ही नहीं किस को सुनाने लग जाएँ

कोई सुनता ही नहीं

कोई सुनता ही नहीं किस को सुनाने लग जाएँ दर्द अगर उठे तो क्या शोर मचाने लग जाएँ,

जानता हूँ कि तुझे साथ तो रखते है कई

जानता हूँ कि तुझे

जानता हूँ कि तुझे साथ तो रखते है कई पूछना था कि तेरा ध्यान भी रखता है कोई

मेरे उसके दरमियाँ ये राब्ता है और बस

मेरे उसके दरमियाँ ये

मेरे उसके दरमियाँ ये राब्ता है और बस उम्र भर एक दूसरे को सोचना है और बस, ज़िन्दगी