ग़म के मुजरिम ख़ुशी के मुजरिम हैं…

gam ke muzrim khushi ke

ग़म के मुजरिम ख़ुशी के मुजरिम हैं लोग अब ज़िंदगी के मुजरिम हैं, और कोई गुनाह याद नहीं

हारे हुए नसीब का मयार देख कर

haare-hue-nasib-ka

हारे हुए नसीब का मयार देख कर वो चल पड़ा है इश्क़ का अख़बार देख कर, आयेंगी काम

उसमें कोई रईस मुज़रिम था

usme koi raies muzrim

उसमें कोई रईस मुज़रिम था जो कहानी नहीं सुनाई गई, एक मय्यत ज़मीं तले उतरी एक मय्यत नहीं

तुम्हारी सोच, तुम्हारे गुमाँ से बाहर हम

tumhari-soch-tumhare-gumaan

तुम्हारी सोच, तुम्हारे गुमाँ से बाहर हम खड़े हुए है सफ ए दोस्तां से बाहर हम, हमें ही

पूछो अगर तो करते है इन्कार सब के सब

pucho-agar-to-karte

पूछो अगर तो करते है इन्कार सब के सब सच ये कि है हयात से बेज़ार सब के

वफ़ादारी पे दे दी जान मगर ग़द्दारी नहीं आई

wafadari pe de di

वफ़ादारी पे दे दी जान मगर ग़द्दारी नहीं आई हमारे खून में अब तक ये बीमारी नहीं आई,

जानते सब है मुझे, पहचानता कोई नहीं

ashna hote hue bhi

आशना होते हुए भी आशना कोई नहीं जानते सब है मुझे, पहचानता कोई नहीं, तन्हा मेरे ज़िम्मे क्यूँ

कितने ही पेड़ ख़ौफ़ ए ख़िज़ाँ से उजड़ गए…

कितने ही पेड़ ख़ौफ़

कितने ही पेड़ ख़ौफ़ ए ख़िज़ाँ से उजड़ गए कुछ बर्ग ए सब्ज़ वक़्त से पहले ही झड़

हो जाएगी जब तुम से शनासाई ज़रा और

ho jayegi jab tum

हो जाएगी जब तुम से शनासाई ज़रा और बढ़ जाएगी शायद मेरी तन्हाई ज़रा और, क्यूँ खुल गए

जीवन को दुख दुख को आग और आग को पानी कहते…

जीवन को दुख दुख

जीवन को दुख दुख को आग और आग को पानी कहते बच्चे लेकिन सोए हुए थे किस से