तेरा भला हो तू जो समझता है मुझ को ग़ैर
आँखों पे आँखें रख तो कि कर लूँ मैं अपनी सैर,
ख़ुद पर हमारे जिस्म की चादर ही डाल ले
बच आप अपनी धूप से तेरे बदन की ख़ैर,
काबे के सारे बुत मेंरे सीने में आ बसे
इस आशिक़ी में सारा हरम हो गया है दैर,
जीना तेरे बग़ैर नहीं आ सका अभी
मरना तो मैंने सीख लिया है तेरे बग़ैर,
तब दाख़िला मिलेगा तुझे दश्त ए हुस्न में
जब अहल ए शहर कहने लगें तुझको ग़ैर ग़ैर,
एहसास जी के हल्क़ा ए ग़ुर्बत में आ रहो
करनी अगर हो अपने हक़ीक़ी वतन की सैर..!!
~फ़रहत एहसास
Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें
Subscribe to get the latest posts sent to your email.