ऐसा तूफ़ाँ है कि साहिल का नज़ारा भी नहीं

aisa toofaan hai ki

ऐसा तूफ़ाँ है कि साहिल का नज़ारा भी नहीं डूबने वाले को तिनके का सहारा भी नहीं, की

गेसू रुख़ ए रौशन से वो टलने नहीं देते

gesu rukh e raushan

गेसू रुख़ ए रौशन से वो टलने नहीं देते दिन होते हुए धूप निकलने नहीं देते, आँचल में

दोस्तों के सितम की बात करो

doston ke sitam ki

दोस्तों के सितम की बात करो बात ग़म की है ग़म की बात करो सच्ची बातों के हो

वक़्त जब साज़गार होता है

waqt jab saazgaar hota

वक़्त जब साज़गार होता है सच है दुश्मन भी यार होता है, बाँट ले ग़म जो ग़म के

यूँ लग रहा है जैसे कोई आस पास है

yun lag raha hai

यूँ लग रहा है जैसे कोई आस पास है वो कौन है जो है भी नहीं और उदास

मैं अपने इख़्तियार में हूँ भी नहीं भी हूँ

main apne ikhtiyar me

मैं अपने इख़्तियार में हूँ भी नहीं भी हूँ दुनिया के कारोबार में हूँ भी नहीं भी हूँ,

उसके दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा

uske dushman hai bahut

उसके दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा वो भी मेरी ही तरह शहर में तन्हा होगा, इतना सच

हम ने काटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर

hum ne kaati hai

हम ने काटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर दिल से गुज़री हैं सितारों की बरातें अक्सर, और

जब लगे ज़ख़्म तो क़ातिल को दुआ दी जाये

jab lage zakhm to

जब लगे ज़ख़्म तो क़ातिल को दुआ दी जाये है यही रस्म तो ये रस्म उठा दी जाये,

माशूक़ अजब चीज़ है दे जिसको ख़ुदा दे

mashooq azab chij hai

माशूक़ अजब चीज़ है दे जिसको ख़ुदा दे हँसते को रुला दे यही रोते को हँसा दे, मशहूर