वो इंसाँ जो शिकार ए गर्दिश ए अय्याम…

wo-insaan-jo-shikar

वो इंसाँ जो शिकार ए गर्दिश ए अय्याम होता है भला करता है दुनिया का मगर बदनाम होता

सूरमाओं को सर ए आम से डर लगता है

soormaaon-ko-sar-e

सूरमाओं को सर ए आम से डर लगता है अब इंक़लाब को अवाम से डर लगता है, हमीं

ज़िक्र उस परीवश का और फिर बयां अपना

ziqr-us-pariwash-ka

ज़िक्र उस परीवश का और फिर बयां अपना बन गया रकीब आख़िर था जो राज़दां अपना, मय वो

दर्द मिन्नत कश ए दवा न हुआ…

dard-minnat-kash-e

दर्द मिन्नत कश ए दवा न हुआ मैं न अच्छा हुआ, बुरा न हुआ, जमा करते हो क्यूँ

यहाँ किसी को आवाज़ कहाँ उठाने…

yahan-kisi-ko-aawaz

यहाँ किसी को आवाज़ कहाँ उठाने देता है कोई ज़रा सी आवाज़ करो तो गला दबा देता है

समझे वही इसको जो हो दीवाना…

samjhe-wahi-isko-jo

समझे वही इसको जो हो दीवाना किसी का अकबर ये ग़ज़ल मेरी है अफ़साना किसी का, गर शैख़

ग़ज़लों का हुनर अपनी आँखों को…

gazalon-ka-hunar-apni

ग़ज़लों का हुनर अपनी आँखों को सिखाएँगे रोएँगे बहुत लेकिन आँसू नहीं आएँगे, कह देना समुंदर से हम

ये जो हासिल हमें हर शय की फ़रावानी है

ye-jo-hasil-hame

ये जो हासिल हमें हर शय की फ़रावानी है ये भी तो अपनी जगह एक परेशानी है, ज़िंदगी

ये और बात है तुझ से गिला नहीं करते

ye-aur-baat-hai

ये और बात है तुझ से गिला नहीं करते जो ज़ख़्म तू ने दिए हैं भरा नहीं करते,

तेरा ये लुत्फ़ किसी ज़ख़्म का उन्वान न हो

tera-ye-lutf-kisi

तेरा ये लुत्फ़ किसी ज़ख़्म का उन्वान न हो ये जो साहिल सा नज़र आता है तूफ़ान न