हम ने जो दीप जलाए हैं तेरी गलियों में
हम ने जो दीप जलाए हैं तेरी गलियों में अपने कुछ ख़्वाब सजाए हैं तेरी गलियों में, जाने
Life Poetry
हम ने जो दीप जलाए हैं तेरी गलियों में अपने कुछ ख़्वाब सजाए हैं तेरी गलियों में, जाने
वो ख़ुश अंदाज़ ओ ख़ुश अतवार कहीं मिलते हैं ज़िंदगी तेरे परस्तार कहीं मिलते हैं, जैसे एक मोड़
इश्क़ से अक़्ल का फ़ुक़्दान ख़रीदा हम ने और वो भी अलल ऐलान ख़रीदा हम ने, हम ने
दुश्वार है इस अंजुमन आरा को समझना तन्हा न कभी तुम दिल ए तन्हा को समझना, हो जाए
वही बेबाकी ए उश्शाक़ है दरकार अब भी है वही सिलसिला ए आतिश ओ गुलज़ार अब भी, अब
मआल ए अहल ए ज़मीं बर सर ए ज़मीं आता जो बे यक़ीन हैं उन को भी फिर
गुज़र गई है अभी साअत ए गुज़िश्ता भी नज़र उठा कि गुज़र जाएगा ये लम्हा भी, बहुत क़रीब
हम पस ए वहम ओ गुमाँ भी देख लेते हैं तुझे देखने वाले यहाँ भी देख लेते हैं
हम अपने आप में रहते हैं दम में दम जैसे हमारे साथ हों दो चार भी जो हम
जो अश्क बरसा रहे हैं साहिब ये राएगाँ जा रहे हैं साहिब, यही तग़य्युर तो ज़िंदगी है अबस