क़िस्से मेरी आशुफ़्ता नवाई के बहुत थे

Qisse meri ashufta nawai

क़िस्से मेरी आशुफ़्ता नवाई के बहुत थे चर्चे तेरी अंगुश्त नुमाई के बहुत थे, दुनिया की तलब ही

दिल से मंज़ूर तेरी हम ने क़यादत नहीं की

Dil se manzoor teri

दिल से मंज़ूर तेरी हम ने क़यादत नहीं की ये अलग बात अभी खुल के बग़ावत नहीं की,

नज़र नज़र से मिला कर कलाम कर आया

Nazar nazar se mila

नज़र नज़र से मिला कर कलाम कर आया ग़ुलाम शाह की नींदें हराम कर आया, कई चराग़ हवा

वो मेरे ख़्वाब की ताबीर तो बताए मुझे

Wo mere khwab ki

वो मेरे ख़्वाब की ताबीर तो बताए मुझे मैं धूप में हूँ मगर ढूँढते हैं साए मुझे, मैं

मुश्किल है कि अब शहर में निकले कोई घर से

Mushkil hai ki ab

मुश्किल है कि अब शहर में निकले कोई घर से दस्तार पे बात आ गई होती हुई सर

बहुत मुमकिन था हम दो जिस्म और एक जान हो जाते

Bahut Mumkin tha ham

बहुत मुमकिन था हम दो जिस्म और एक जान हो जाते मगर दो जिस्म सिर्फ़ एक जान से

तू फूल की मानिंद न शबनम की तरह आ

tu phool ki manind

तू फूल की मानिंद न शबनम की तरह आ अब के किसी बेनाम से मौसम की तरह आ,

दुआ का टूटा हुआ हर्फ़ सर्द आह में है

Dua ka tuta hua

दुआ का टूटा हुआ हर्फ़ सर्द आह में है तेरी जुदाई का मंज़र अभी निगाह में है, तेरे

बख़्श दे कुछ तो एतिबार मुझे

Bakhsh de kuch to

बख़्श दे कुछ तो एतिबार मुझे प्यार से देख चश्म ए यार मुझे, रात भी चाँद भी समुंदर

ज़ख़्म पुराने फूल सभी बासी हो जाएँगे

zakhm purane phool sabhi

ज़ख़्म पुराने फूल सभी बासी हो जाएँगे दर्द के सब क़िस्से याद ए माज़ी हो जाएँगे, साँसें लेती