सर में सौदा भी नहीं दिल में तमन्ना भी नहीं

Sar me sauda bhi

सर में सौदा भी नहीं दिल में तमन्ना भी नहीं लेकिन इस तर्क ए मोहब्बत का भरोसा भी

ज़िंदगी वादी ओ सहरा का सफ़र है क्यूँ है ?

zindagi vaadi o sahra

ज़िंदगी वादी ओ सहरा का सफ़र है क्यूँ है ? इतनी वीरान मेरी राह गुज़र है क्यूँ है

मुट्ठी भर लोगों के हाथों में लाखों की तक़दीरें हैं

Mutthi bhar logo ke

मुट्ठी भर लोगों के हाथों में लाखों की तक़दीरें हैं जुदा जुदा हैं धर्म इलाक़े एक सी लेकिन

तन्हा तन्हा दुख झेलेंगे महफ़िल महफ़िल गाएँगे

Tanha tanha dukh jhelenge

तन्हा तन्हा दुख झेलेंगे महफ़िल महफ़िल गाएँगे जब तक आँसू पास रहेंगे तब तक गीत सुनाएँगे, तुम जो

अज़ीज़ो न पूछो कहाँ रह गया

azizo na pucho kahan

अज़ीज़ो न पूछो कहाँ रह गया जहाँ जी लगा बस वहाँ रह गया, जो रहना था बर्क़ ए

मुकम्मल मोहब्बत का दस्तूर देखा

Muqammal Mohabbat ka dastur

मुकम्मल मोहब्बत का दस्तूर देखा यहीं सारी दुनिया को मजबूर देखा, हर एक सम्त मैंने नया तूर देखा

तेग़ ए जफ़ा को तेरी नहीं इम्तिहाँ से रब्त

Teg e zafa ko

तेग़ ए जफ़ा को तेरी नहीं इम्तिहाँ से रब्त मेरी सुबुकसरी को है बार ए गराँ से रब्त,

ख़ामोश इस तरह से न जल कर धुआँ उठा

Khamosh is tarah se

ख़ामोश इस तरह से न जल कर धुआँ उठा ऐ शम्अ कुछ तो बोल कभी तो ज़बाँ उठा,

मुश्किल है पता चलना क़िस्सों से मोहब्बत का

Mushkil hai pata chalna

मुश्किल है पता चलना क़िस्सों से मोहब्बत का अंदाज़ा मुसीबत में होता है मुसीबत का, है नज़अ के

है आम अज़ल ही से फ़ैज़ान मोहब्बत का

Hai aam azal hi

है आम अज़ल ही से फ़ैज़ान मोहब्बत का इम्कान मुसल्लम है इम्कान मोहब्बत का, तोड़ा नहीं जा सकता