दिल में बंदों के बहुत ख़ौफ़ ए ख़ुदा था पहले

दिल में बंदों के बहुत ख़ौफ़ ए ख़ुदा था पहले
ये ज़माना कभी इतना न बुरा था पहले,

राम के राज की तस्वीर थी अपनी धरती
मसलक ए फ़िक्र ओ अमल उन्स ओ वफ़ा था पहले,

एक इंसान से बेवजह हो इंसान को बैर
ये वतीरा कभी देखा न सुना था पहले,

हिंदू ओ मुस्लिम ओ ईसाई ओ सिख मेल से थे
आपसी प्रेम का उल्फ़त का मज़ा था पहले,

क़ौमी यकजेहती का आदर्श था ये भारतवर्ष
हम ने पैग़ाम ए विला सब को दिया था पहले,

बादशाह और गदा सब के बराबर थे हुक़ूक़
न्याय में कोई भी छोटा न बड़ा था पहले,

रास्तगोई थी यहाँ ग़ैर मुक़फ़्फ़ल थे मकाँ
देश में ऐसा भी एक दौर रहा था पहले,

देश में फिर से मोहब्बत हो रवादारी हो
काश आ जाए ज़माना जो रहा था पहले,

मौजज़न रहता था तूफ़ान ए उख़ूवत ऐ मौज
दिल में तूफ़ान मोहब्बत का बसा था पहले..!!

~मोज फ़तेहगढ़ी


Discover more from Hindi Gazals :: हिंदी ग़ज़लें

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply