हमारी वजह ए ज़वाल क्या है ? सवाल ये है
हराम क्या है, हलाल क्या है ? सवाल ये है,
तुम्हारे ताज़ों के हीरे मोती तुम्हें हो मुबारक़
मगर रियाया का हाल क्या है ? सवाल ये है,
इधर उधर की मिसाल देने से क्या हासिल
अपनी करतूत पे मलाल क्या है ? सवाल ये है,
बहुत से मिसरा नवीस, गज़लें बना रहे हैं
मगर सुख़न में कमाल क्या है ? सवाल ये है,
जवाब ये है सफ़ेदपोश जो उच्चक्के हैं यहाँ
वही कह रहे हैं, और निकाल माल क्या है ?